राजधानी में गुरुवार सुबह से हो रही तेज बारिश को लेकर डीएम कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को नर्सरी से 12 वीं कक्षा तक अध्ययनावकाश घोषित किया है। स्कूलों में परीक्षा पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है, केवल अध्ययनावकाश दिया गया है। वहीं मौसम विभाग ने भी शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिसके चलते डीएम ने शुक्रवार को छुट्टी घोषित की है।
राजधानी में गुरुवार सुबह छह बजे से बारिश हो रही है। जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामन करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हुई। बच्चों को स्कूल पहुंचने से लेकर छुट्टी के समय तक भीगते हुए जाना पड़ा। वहीं अभिभावकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए डीएम कौशल राज शर्मा ने ट्वीट करके शुक्रवार को अध्ययनावकाश की घोषणा की। वहीं स्कूलों में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा के लिए बच्चे आएंगे।